न्यूज़

नया नाटक लेकर मंच पर आने की तैयारी में महाराष्ट्र नाट्य मंडल

नया नाटक लेकर मंच पर आने की तैयारी में महाराष्ट्र नाट्य मंडल
रायपुर। 'कुर्यात सदा टिंगलम'' की महाराष्ट्र मंडल के मंच पर अपार सफलता के बाद एक बार फिर से महाराष्ट्र नाट्य मंडल इसी नाटक के सीक्वल 'कुर्यात पुन्हा टिंगलम' लेकर मंच पर आने की तैयारी में है। महाराष्ट्र नाट्य मंडल की कार्यकारिणी की हाल ही में हुई महत्वपूर्ण बैठक में इस नाटक के मंचन पर मंथन किया गया।
चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र नाट्य मंडल के सचिव प्रसन्न निमोणकर ने बैठक के प्रारंभ में कहा कि मंडल के नए भवन के लोकार्पण के बाद एक मई को महाराष्ट्र दिवस पर राजभवन में आमंत्रित किया गया। इस मौके पर राज्यपाल ने मंडल अध्यक्ष अजय काले को सम्मानित किया। बैठक में नाट्य प्रमुख अभया जोगलेकर और डायरेक्टर प्रा. अनिल कालेले ने महाराष्ट्र नाट्य मंडल के पदेन अध्यक्ष अजय मधुकर काले को सम्मानित किया।
 
नाट्य मंडल के निर्देशक अनिल कालेले ने बताया कि मराठी नाटक 'प्रेमा च्या गांवा जावे' की रिहर्सल सोमवार को शाम को मई से आरंभ की जाएगी। सबसे पहले दो दिन शारीरिक रूप से अभिनय करते हुए नाटक की रिहर्सल की जाएगी और उसके बाद अगले चार दिनों तक इसी नाटक के प्रत्येक किरदार तालिम के नाम पर नाट्य पाठ करेंगे। इसे रंगमंच की भाषा में अभिवाचन कहते हैं।
 
कालेले ने कहा कि ' प्रेमा च्या गांवा जावे' के अभिवाचन के बाद एकदम नए नाटक 'कुर्यात पुन्हा 'टिंगलम' को मंचित करने को लेकर कार्यकारिणी सदस्यों की सर्वसम्मति बनी है। दरअसल यह नाटक 'कुर्यात सदा टिंगलम' ' का सीक्वल है और इस नाटक को महाराष्ट्र मंडल के रंगमंच पर सफलतापूर्वक मंचित किया जा चुका है।
 
नाट्य मंडल के सचिव निमोणकर ने बताया कि बैठक में नाट्य मंडळ की साधारण सभा 25 जून में आयोजित करने के संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक में मंडल उपाध्यक्ष श्याम सुंदर खंगन, सचिव चेतन दंडवते, परितोष डोंनगांवकर, भगीरथ कालेले, कुंतल कालेले, वनजा भावे, अरुण भावे, गौरी क्षीरसागर, प्रिया बक्षी, अभिषेक बक्षी, रंजन मोडक, सुमित मोडक, कीर्ति हिशीकर आदि सदस्य उपस्थित थे।